Loading
Grape water

Introduction

ग्राइप वाटर एक इतनी प्रचलित सिरप है जिसका प्रयोग बहुत ज्यादा हुआ । परन्तु क्या यह आपके बच्चे के लिए बिल्कुल सुरक्षित है या नही ? क्या इसको आप अपने बच्चे को दे सकते है ? क्या इसके कुछ दुष्परिणाम है ?

ग्राइप वाटर का प्रयोग बच्चे के पेट दर्द के लिए बहुत किया जाता है।

ग्राइप वाटर का प्रयोग 1840 में फेन फीवर ( मलेरिया का एक प्रकार ) के उपचार हेतु किया गया था, और यह एक आश्चर्यजनक बात है कि फिर इसका उपचार भारत देश में बच्चो के पेट दर्द के लिए किए जाने लगा ।
कुछ अन्य रिसर्च के मुताबिक ग्राइप वाटर के सेवन से
Pseudomonas aeruginosa septic shock का होने भी बताया गया है ।

Composition

ग्राइप वाटर में , fennel ,Ginger, Chamomile, licorice, cinnamon, lemon balm आदि होता है।
कुछ फार्मा कंपनी ने इसमें पहले alcohol और Sodium bicarbonate का भी प्रोयोग करा , परन्तु अब काफी कंपनी ने इसे Non Alcoholic के रूप में तैयार किया ।

क्या ग्राइप वाटर आपके बच्चे के लिए बिल्कुल सुरक्षित है ?

एक रिसर्च के मुताबिक भारत की लगभग 64 प्रतिशत महिलाएं ग्राइप वाटर का प्रयोग करती है। WHO के मुताबिक बच्चे के जन्म के पहले 6 महीने में उसे मां के दूध के अलावा अन्य और कोई भी पेय या खाद्य पदार्थ का सेवन नही कराना चाहिए ।
ग्राइप वाटर में शुगर की अत्यधिक मात्रा होने से , यह आपके बच्चे के दांतों और मसूड़ों को नुकसान पहुचाँ सकता है , और इसमें Sodium Bicarbonate होने से यह आपके बच्चे के पाचन तंत्र के pH level को गबड़ब करता है जिससे GERD या सामान्य भाषा में समझे तो acidity होने का खतरा रहता है ।

तो यह सब पढ़ने के बाद आपको यह तो समझ आ ही गया होगी कि एक बहुत ही प्रमुख और प्रचलित दवा जिसका प्रयोग कितने वर्षों से हो रहा है उसका बिना किसी चिकित्सक के सलाह से प्रयोग करना कितना घातक हो सकता है । तो आप सभी से अनुरोध है कि किसी भी दवा या औषधि का सेवन बिना चिकित्सक परामर्श के न ले और ना ही किसी को खुद सलाह दे।

ग्राइप वाटर नही तो फिर क्या ?

अगर आपका बच्चा गैस की समस्या और पेट दर्द से परेशान रहता है तो आप अन्य दवा का सेवन अपने चिकित्सक से सलाह के बाद दे सकते है । जैसे कि वो सिरप या ड्रॉप्स जिसमे Simethicone होता है उनका प्रयोग आप कर सकते है ।

स्वस्थ रहे, मस्त रहे ।

1 Comment

  • Rahul

    December 14, 2022 - 2:27 pm

    Nice

Leave A Comment

PNFPB Install PWA using share icon

Install our app using add to home screen in browser. In phone/ipad browser, click on share icon in browser and select add to home screen in ios devices or add to dock in macos

Home
Appointment
Shop
Login